नई दिल्ली , 12 अक्टूबर , 2023 /
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच जारी जंग के बीच एक नया वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसे हमास ने ही जारी किया है और बताया है कि उसने दुश्मन की अग्रिम पंक्ति की बाधाओं से निपटने के लिए कासमी इंजीनियरिंग कोर के लड़ाकों को पहले ही ट्रेंनिंग दे दी थी. इस हमले की तैयारी बीते कई दिनों से चल रही थी. हालांकि हमास ने जिस तरीके से हमला बोला और उसकी भनक इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को नहीं मिल पाई; उसको लेकर सवाल उठ रहे हैं.| हमास के लड़ाकों ने पैराग्लाइडिंग करते हुए इजरायल की सीमा में दाखिल हुए थे और फिर 5 हजार से अधिक रॉकेट दागते हुए बड़ी तबाही मचाई थी. हमास ने अपने नए वीडियो में बताया है कि लड़ाकों ने बैरियर्स (बाड़बंदी) को हटाने, रक्षा घेरे को तोड़ने के लिए पूरी तैयारी की थी और उसका बाकायदा ट्रॉयल भी किया था. वीडियो में लड़ाके इजरायल की फेंसिंग के तारों को काटने के लिए उसमें विस्फोटक बांधकर उसे उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में लड़ाकों के तारों को काटने, उड़ाने के बाद बाइक चलाने की ट्रेनिंग करते हुए दिखाया है |
Leave a Reply