विद्यार्थियों ने जाने आत्महत्या के कारण एवं रोकथाम के उपाय


रायपुर , 9 अक्टूबर 2023/
शासकीय पं. ष्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसींवा में समाजषास़्त्र विभाग के कम्यूनिटी क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त के तत्वाधान में आत्महत्या के रोकथाम एवं जागरूकता हेतू “गेटकीपर ट्रेनिंग प्रोगाम फाॅर सूसाइड प्रिवेंषन“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुश्री ममता गिरी गोस्वामी, क्लीनिकल सायकोलाजिस्ट, जिला अस्पताल रायपुर थी, आपके द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों, विडियों एवं व्याख्यान के माध्यम से आत्महत्या के निवारण एवं रोकथाम के उपायों हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅं. षबनूर सिद्दकी ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच रखने एवं दृढ़ निष्चय रहने हेतू प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के आयोजक डाॅं.रष्मि कुजूर ने बताया कि आज आत्महत्या एक गंभीर सामाजिक समस्या के रूप में हमारे सामने चुनौती बना हुआ है, विष्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी रिर्पोट के अनुसार विष्व में लगभग 10 लाख लोग प्रतिवर्ष आत्महत्या करते है एवं एन.सी.आर.बी. के अनुसार भारत में वर्ष 2019-2021 के मध्य 1,18,979 पुरूष एवं 45026 महिलाओं के आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए। इसी प्रकार वर्ष 2021 में 15 से 29 वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने आत्महत्या की जिसमें 5607 महिलाएॅं एवं 5075 पुरूष रहे। विष्व में प्रति 40 सेकेण्ड़ मंे कोई व्यक्ति आत्महत्या कर रहा होता है एवं प्रति 100 मृतकों में से 1 मौत आत्महत्या के कारण होती है। कार्यक्रम में डाॅं. संजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को आत्महत्या के दुष्परिणामों के बारे में बताया एवं सकारात्मक रहने के बारे में बताया। कार्यक्रम में बहुत से विद्यार्थियों ने अपने जीवन में कभी न कभी आए हुए आत्महत्या के विचार एवं प्रसार को सभी के साथ सा़झा किया।
कार्यक्रम में माधव तांडी, जीवन साहू, पूनम झा, चाॅंदनी, टिकेष्वर, चंद्रकिरण, निखिल, दानेष्वर, सोमेष षर्मा, श्री हरिष साहू, राजेष्वरी कन्नौजे, निधि साहू तथा ललित ध्रुव का विषेष योगदान रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के प्राध्यापक श्री के.के. षर्मा, डाॅं. विकास तिवारी बी. एम. ओ. धरसींवा सामुदायिक केन्द्र, एवं डब्लू. एच. ओ. की डाॅं. वाजिंदर कौर का विषेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने फीडबैक दिये एवं धन्यवाद ज्ञापन पूनम झा द्वारा किया गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *