मैट्स यूनिवर्सिटी के फ़ैशन डिजाइनिंग विभाग ने गाँधी जयंती के अवसर पर खादी फ़ैशन शो का किया आयोजन

मैट्स यूनिवर्सिटी के फ़ैशन डिजाइनिंग विभाग ने गाँधी जयंती के अवसर पर खादी फ़ैशन शो का आयोजन किया
खादी फ़ैशन शो का शुभारम्भ मैट्स यूनिवर्सिटी क़े कुलपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रोफेसर डॉ. केपी यादव, प्रो वाइस चांसलर डॉ. दीपिका ढांड, रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंद पांडा, डीन डॉ. विजय भूषण नाथ, एवं फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष श्रीमती परविंदर कौर जी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मैट्स यूनिवर्सिटी की सीईओ श्रीमती प्रियंका पगारिया जी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता की पुजा-आराधना करते हुए किया गया खादी फ़ैशन शो गांधी जी के विचारो जैसे अनुशासन, सत्य, अहिंसा और सरलता सहजता, कर्तव्य निष्ठा के प्रति प्रेरणात्मक संदेश देने के लिए किया गया | फ़ैशन शो मे मैट्स यूनिवर्सिटी के फ़ैशन डिजाइनिंग विभाग के छात्रों ने खादी के स्वनिर्मित अलग अलग प्रकार के वस्त्रों को फ़ैशन शो मे प्रदर्शित किया गया बच्चो ने खादी को आजादी से जोड़ते हुए अपना ड्रेस और शो तैयार किया था जिसमे देशभक्ति की बहुत ही आकर्षक झलकियां प्रदर्शित किया था गांधी जी ने स्वदेशी सामानो को उपयोग मे लाने के लिए अथक प्रयास किया था जिसके नक्से कदम चलते हुये हमारे बच्चो ने खादी के वस्त्रों मे गांधी जी के चल चरित्र को सुंदर सुंदर खादी के वस्त्रों मे उकेरा है सदियों से चली आ रही खादी के परम्पराओं को हमारे बच्चों ने हस्तनिर्मित वस्त्रों को इस फ़ैशन शो के माध्यम प्रस्तुत किया जो गांधी जी के चरखा से निर्मित खादी से बने वस्त्र की याद दिला दी खादी या खद्दर भारत में हाथ से बनने वाले वस्त्रों को कहते हैं। खादी वस्त्र सूती, रेशम, या ऊन से बने हो सकते है खादी वस्त्रों की विशेषता के अनुरूप जैसे की खादी शरीर को गर्मी में ठण्डे और सर्दी में गरम रखते हैं। खादी के वस्त्रों को इतना आकर्षित और आरामदायक बनाया जिसे आसानी से कहीं भी पहना जा सकता है भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में खादी का बहुत महत्व रहा गांधीजी ने १९२० के दशक में गावों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये खादी के प्रचार-प्रसार किया था और उसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए मैट्स यूनिवर्सिटी के फ़ैशन डिजाइनिंग विभाग ने इस फ़ैशन शो का आयोजन किया गया अंत मे समस्त अतिथियों ने विदयार्थियों की उज्ज्वल और मंगलमय जीवन की कामना करते हुये शुभाशीष दिया और कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया गया
रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंद पांडा जी ने कार्यक्रम मे शामिल हुए अतिथियों को धन्यवाद व्यापीत किया और अतिथियों को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा के श्रोत बताया और विध्यार्थियों को फ़ैशन शो मे संदेशात्मक प्रदर्शन और उनके काम की सराहना भी किया और बच्चो को बताया की कड़ी मेहनत और लगन सफलता का सूत्र है