संकल्प सप्ताह से मिल रहा लोगो को फायदा


कवर्धा, 05 अक्टूबर 2023 /कबीरधाम जिले के आकाक्षी विकासखंड बोड़ला में 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह का आयोजन हो रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभाग मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन शिविर लगाकर किया जा रहा है। 3 अक्टूबर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा टीकाकरण एनीमिया जांच टीवी रोग की जांच सहित लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न बीमारियों के लिए जागरूकता अभियान एवं जांच शिविर का आयोजन स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया। 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 14 उप स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एवं वैलनेस सेंटरो में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का बोडला विकासखंड क्षेत्र के निवासियों ने पूरा लाभ उठाया और बीमारियों के प्रति जागरूक हुए।कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि संकल्प सप्ताह का आयोजन बोड़ला विकासखंड में हो रहा है। 4 अगस्त को सुपोषित परिवार एवं पोषण खाने का आयोजन महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया है। जिसमे गोद भराई कार्यक्रम अन्नप्रसन्न संस्कार संतुलित आहार कुपोषण से मुक्ति बच्चों का निर्धारित वजन सहित प्रमुख विषयों पर ज्ञानवर्धन के लिए आंगनबाड़ी केद्रो में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर गर्म भोजन का वितरण किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मेरा पौष्टिक बगीचा के अंतर्गत बच्चों के लिए जैविक सब्जियों का उत्पादन किये जाने के लोगों के बीच जैविक खाद्य सामग्री के महत्व को बताया गया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आगे बताया की 5 अक्टूबर को स्वच्छता एक संकल्प के अंतर्गत विकासखंड बोड़ला क्षेत्र में साफ-सफाई का अभियान चलाया जाएगा। 6 अक्टूबर को कृषि विभाग द्वारा कृषि मेला 7 अक्टूबर को शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा एक संकल्प 8 अक्टूबर को आजीविका मिशन के अंतर्गत समृद्धि दिवस एवं अंतिम दिवस 9 अक्टूबर को संकल्प सप्ताह समावेशी समारोह का आयोजन होगा।संकल्प सप्ताह के संबंध में चर्चा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आकाक्षी विकासखंड में समावेशी विकास के लिए संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया गया है। सात दिवसीय कार्यक्रम के लिए नीति आयोग भारत सरकार द्वारा तिथि वार विभागों की गतिविधियां रखी गई है। इसी क्रम में आकाक्षी विकासखंड बोड़ला में स्थानीय निवासियों से जुड़े सभी प्रमुख विषय जैसे स्वास्थ्य शिक्षा पोषण कृषि आजीविका सहित अन्य बिंदुओं के लिए प्रतिदिन शिविर का आयोजन वनांचल क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक हो रहा है। जिससे बोड़ला क्षेत्र में निवास करने वाले सभी लोगों को इसका फायदा मिल सके। शिविर में लोगों की उपस्थिति लगातार बनी हुई है तथा लोगों का ज्ञानवर्धन होने के साथ-साथ सभी आवश्यक ज़रूरतें पूरी हो रही है।

 


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *