नई दिल्ली 05 अक्टूबर 2023/ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के साथ लाहौर में बदसलूकी की गई. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि लाहौर में भीड़ ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर शाहबाज शरीफ के साथ मारपीट करने की कोशिश की. रोड पर उनके खिलाफ नारेबाजी की गई और लोगों ने गालियां भी दी. भीड़ ने शहबाज की कार पर जूते भी फेंके. पाकिस्तान में कुशासन और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण लोगों ने पूर्व पीएम के साथ दुर्व्यवहार किया. मिली जानकारी के अनुसार, महंगाई से परेशान आम जनता ने उन्हें लाहौर में कार से नहीं उतरने दिया.शहबाज शरीफ जब लाहौर में बुधवार को पहुंचे तो उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और कार की बोनट पर हाथ पीटने लगे. कुछ लोग शहबाज को गाली तक देते सुने गए. वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन लोग चुप नहीं.
Leave a Reply