गरियाबंद 26 सितम्बर 2023 //जिले में अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बधिरों के सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ समाज और देश में उनका उपयोगिता के बारे में बताने एवं प्रेरित करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता हैं। कार्यक्रम आज सामुदायिक भवन सिविल लाईन गरियाबंद में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ अन्य दिव्यांगो बच्चों के साथ लगभग 100 दिव्यांग बच्चों के साथ इस दिवस को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जैसे- रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, गायन वादन अभिनय, एवं दिव्यांग बच्चों को आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण का वितरण किया गया। जिसमे दृष्टि बाधित 20 बच्चों को श्वेत छड़ी एवं 40 श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया तथा प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयों को पुरूस्कृत किया गया एवं अन्य दिव्यांग बच्चों को संतावना पुरूस्कार प्रदाय किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव जी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी उरांव, समाज कल्याण विभाग श्री डी.पी. ठाकुर उप संचालक एवं प्रेरक संस्था प्रबंधक आर.जी तथा विद्यानिधि संस्था के प्राचार्य सुश्री शीला यादव एवं समाज कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
Leave a Reply