Rahul Gandhi ने One Nation, One Election पर दिया ये बयान

नई दिल्ली, 24 सितम्बर 2023 /दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव का मुद्दा भाजपा की ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों में से एक है. भारत में मुख्य मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई और निचली जाति के लोगों के प्रति भारी अन्याय हैं.ओबीसी और आदिवासी समुदायों के लोगों को भी उनका अधिकार और न्याय नहीं मिला रहा है.भाजपा इन मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ सकती. राहुल गांधी ने कहा कि रमेश बिधुड़ी का विवादित बयान, वन नेशन, वन इलेक्शन और देश का नाम भारत लिखने का सब मामला ध्यान भटकाने वाला है.हम इसे समझते हैं और हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे.