जनचौपाल : कलेक्टर ने दूर दराज से आए नागरिकों की सुनी समस्या

0

कवर्धा, 22 सितम्बर 2023 /कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जन चौपाल में जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर जन चौपाल में आए सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम पवनतरा के ग्रामीणों ने शिक्षक के स्थाई पदाकंन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्राम बम्हनी निवासी दशरू ने धान विक्रय पंजीयन करवाने आवदेन दिया। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उप संचालक को जांच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जन चौपाल में धनेश कुमार आडिले ने उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने श्रम अधिकारी को जांच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पट्टा, नक्शा-खसरा, बंटवारा, नामांतरण, फौती आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण की बात कहीं। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें