Gig Workers पर कैसे लगाया जाता है इनकम टैक्स? किन चीजों पर दी जाती है छूट
नई दिल्ली, 22 सितंबर 2023/ आज के विकसित हो रहे जॉब मार्केट में, गिग अर्थव्यवस्था (Gig Economy) काफी बड़ी हो गई है, जिसमें लाखों लोग फ्रीलांसर, कांट्रैक्ट, या पार्ट टाइम गिग वर्कर के तौर पर काम कर रहे हैं. इस तरह के काम में लोगों के पास स्वतंत्रता होती है. लेकिन इस तरह के काम से होने वाली इनकम पर अलग तरह से टैक्स लगाए जाते हैं.