Pakistan में जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में आम चुनाव
नई दिल्ली,22 सितंबर 2023/ पाकिस्तान में अगले साल जनवरी में आम चुनाव (Pakistan General Election) होंगे. पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ECP) ने गुरुवार को घोषणा की कि देश में आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने कहा कि उसने निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन कार्य की समीक्षा की है और परिसीमन किए गए निर्वाचन क्षेत्रों की शुरुआती सूची 27 सितंबर को जारी की जाएगी. आयोग ने बताया कि सूची के संबंध में आपत्तियों और सुझावों पर विचार करने के बाद 30 नवंबर को अंतिम सूची जारी की जाएगी. उसने बताया कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में कराए जाएंगे. पाकिस्तान में कानून के तहत नेशनल असंबेली को भंग करने के 90 दिनों के भीतर आम चुनाव कराए जाने चाहिए, जिसे 9 अगस्त को भंग कर दिया गया था.