मशहूर फुटबॉलर रोनाल्डो से मिलना चाहता है तालिबान


नई दिल्ली , 21 , सितम्बर , 2023 /

आतंकवादी संगठन से अफगानिस्तान देश का शासक बना तालिबान अब विश्व के मशहूर फुटबॉलर रोनाल्डो से मिलना चाहता है. तालिबान के लड़ाकों की स्थिति यह है कि वह लड़ाई छोड़कर रोनाल्डो का मैच देखने लगते हैं. तालिबान लड़ाकों के इस प्रेम को देखते हुए तालिबान प्रशासन के जनसंपर्क निदेशक ने रोनाल्डो को फेसबुक पर पत्र लिखा है. दिलचस्प है कि जनसंपर्क निदेशक मुल्ला मसूद ने इस पत्र के साथ अपने ऑफिस की फोटो लगाई है, जिसमें वह एक बड़ी सी बंदूक और हथियारों के साथ बैठा हुआ है.

क्या लिखा पत्र में
रोनाल्डो को लिखे इस पत्र में कहा गया है, ‘सलाम वालेकुम भाई रोनाल्डो, आपसे जुड़ना सम्मान की बात है. मेरा नाम मुल्ला मसूद है और मैं तालिबान का जनसंपर्क निदेशक हूं. हमें आशा है कि आप किसी दिन हमारे गौरवशाली राष्ट्र का दौरा कर सकते हैं. क्योंकि हमारे कई लड़ाके आपकी प्रशंसा करते हैं. हमने लड़ना बंद कर दिया और आपको कई मैचों के दौरान खेलते हुए देखा. आप निश्चित रूप से उस समलैंगिक बौने (एक अन्य खिलाड़ी का नाम) से बेहतर हैं. कृपया मीडिया पर ध्यान न दें, आप अफगानिस्तान में बहुत सुरक्षित रहेंगे. आप जहां भी जाएंगे, मैं व्यक्तिगत रूप से आपका साथ दूंगा. कोई तुम्हें छू नहीं पाएगा. मैं आपको हमारे सर्वोच्च नेता के पास भी ले जा सकता हूं जो आपसे मिलने में बहुत रुचि लेंगे. कृपया मुझसे संपर्क करें और मैं आपकी यात्रा के लिए हर चीज की व्यवस्था करूंगा. बहुत- बहुत धन्यवाद भाई /

रोनाल्डो के फैन के पेज पर लिख दिया पत्र
तालिबान के जनसंपर्क निदेशक ने यह पत्र बिना जाने समझे रोनाल्डो के नाम से बने एक फेसबुक पेज पर लिख दिया जो वास्तव में इस फुटबॉलर का न होकर उनके किसी फैन का था. जल्द ही उस पेज पर तालिबान की खिल्ली उड़ाई जाने लगी. खिल्ली उड़ाई जाने की बात पता चलते ही तालिबान के जनसंपर्क निदेशक ने फौरन अपनी गलती सुधारी और लिखा, ‘क्षमा करें भाइयों और बहनों. यह एक फैन अकाउंट है, असली रोनाल्डो का नहीं. यह हमारी ओर से गलती थी, ऐसा दोबारा नहीं होगा. उसका असली अकाउंट यह @क्रिस्टियानो है. हमें उम्मीद है कि किसी दिन वह हमसे संपर्क करेगा.’

विश्व के अमीर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 18 वर्ष की उम्र में ही अपने देश की टीम में जगह बना ली थी. इसके बाद वह कई देशों में प्राइवेट लीग में खेले. फुटबॉल जगत में उनका दबदबा है. विश्व के अमीर खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती है. उनकी संपत्ति 500 मिलियन डॉलर की बताई जाती है /


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *