650 अंकों से ज्यादा टूटा Sensex, 20,000 के नीचे पहुंचा निफ्टी

0

नई दिल्ली,20 सितंबर 2023/ US Fed की बैठक के नतीजों से पहले अमेरिकी बांड यील्ड (american bond yield) 16 साल के शिखर पर पहुंच गई. जिससे ग्लोबल मार्केट (Global Share Market) में कमजोरी आते हुए देखी गई. जिसका असर घरेलू मार्केट (Share Market in India) में भी देखा गया. बेंचमार्क इंडेक्स लाल रंग में खुले. इंडेक्स में हैवीवेट HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और BSE सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा टूट गया. जिससे निवेशकों को लाखों करोड़ का नुकसान हुआ है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें