नई दिल्ली,18 सितंबर 2023/ संसद भवन के स्पेशल सेशन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है, उनका ज्यादा से ज्यादा समय मिले, उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले. मोदी ने कहा कि ये सही है कि संसद का ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से ये बहुत बड़ा है.ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है. 75 साल की यात्रा अब नए मुक़ाम से आरंभ हो रही है. 2047 तक इस देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आशा करता हूं कि पुरानी बुराइयों को छोड़कर उत्तम से उत्तम अच्छाइयों को साथ लेकर नए संसद में प्रवेश करेंगे. कल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व है गणेश जी विघ्न हर्ता माने जाते हैं. बता दें कि मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर संसद पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग में प्रवेश करेगी.
Leave a Reply