पीएम ऋषि सुनक का फरमान ; अमेरिकी Dogs पर लगेगी लगाम


लंदन,16 सितंबर 2023/ ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने कहा है कि वे अपने देश में अमेरिकी (American) एक्सएल बुली कुत्तों (XL Bully Dogs) पर बैन लगाएंगे. उन्होंने कहा, ‘कुत्तों की यह नस्ल खतरनाक है.  सरकार ‘ Dogs Act ‘  के तहत इस नस्ल को बैन करेगी और इस साल के अंत तक नए कानून लागू कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि अमेरिकन एक्सएल बुली डॉगस हमारे कम्यूनिटी के लिए खतरा है. मैंने इस नस्ल पर प्रतिबंध लगाने के लिए तत्काल काम करने का आदेश दिया है ताकि हम अपने नागरिकों पर बुली डॉगस के हिंसक हमलों को रोक कर  लोगों को सुरक्षित रख सकें.’


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *