Day: September 11, 2023

  • मैट्स विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के नवप्रवेशी छात्रों का किया स्वागत

    मैट्स विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के नवप्रवेशी छात्रों का किया स्वागत

    रायपुर, 11 सितम्बर 2023।
    मैट्स विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत हेतु दिंनाक 09/09/2023 को स्वागत समारोह होटल ट्राइटन मैं W20 किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में छात्रों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर किया गया छात्रों का परिचय प्राप्त कर अनेक मनोरंजनात्मक खेलो में उनकी सहभागिता करवाकर विभाग द्वारा अनुकूल वातावरण निर्माण का प्रयास किया गया , जिसमे विभाग के वरिष्ठ छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

    विभागध्यक्ष डॉ शाईस्ता अंसारी एवं विभाग के सभी सह-प्राध्यापको ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष प्रयास किया। इस कार्यक्रम में मिस फ्रेशर कु . तृप्ति केसरी व मिस्टर फ्रेशर निलय जैन चुने गए। गॉसिप क्वीन के रूप में कु . गीतिका, बेस्ट रैंप वाक के लिए अनुराग गर्ग तथा सोशल मीडिया के लिए रेनू साहू तथा अपने विशिष्ट योगदान के लिए दिलीप साहू व प्रत्याशा भोई चयनित किये गए।

  • दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की जानकारी लेने घर-घर पहुँच रहे है अधिकारी एवं कर्मचारी

    दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की जानकारी लेने घर-घर पहुँच रहे है अधिकारी एवं कर्मचारी

    बलौदाबाजार,11 सितम्बर 2023 /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की जानकारी लेने घर-घर पहुुंच रहे हैं इसी तारतम्य में सिमगा एसडीएम अमित गुप्ता ने ग्राम कुथरौद में पहुंचकर दिव्यांग मतदाता रामलाल एवं खूबचंद से मिलकर उन्हे डाक मतपत्र की सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। रामलाल ने कहा कि मैं इस बार मतदान केन्द्र में ही जाकर वोट डालने की इच्छा व्यक्त की। गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा इस बार दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डालने की सुविधा प्रदान की जा रहीे है। ऐसे व्यक्तियों के चिन्हाकन के लिए कलेक्टर चंदन कुमार ने सभी मतदान से जुड़े हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय सीमा में जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए हैं ताकि निर्धारित संख्या अनुरूप डाक मतपत्र तैयार करने में असुविधा न हो।

  • स्कूली बच्चों के लिए खिलौना संग्राहालय

    स्कूली बच्चों के लिए खिलौना संग्राहालय

    रायपुर, 11 सितम्बर 2023 /छत्तीसगढ़ के स्कूलों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों को शिक्षा के साथ साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए कई नवाचारी पहल भी किए जा रहे हैं। बलौदाबाजार जिले के ग्राम पौसरी में एक ऐसे ही नवाचारी पहल के तहत अनोखे खिलौना संग्रहालय तैयार किया गया है। पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने इस अनोखे खिलौना संग्रहालय का शुभारंभ किया। शिक्षको और बच्चों को शुभकामनाएं दी।
    शासकीय प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका भारती वर्मा ने अध्यापन कार्य के साथ-साथ नवाचारी पहल करते हुए अपने स्कूल में खेल खिलौना संग्रहालय की स्थापना की है। इस खिलौना संग्रहालय ने रखे गए सभी खिलौने लकड़ी, मिट्टी, कागज़, गत्ते व घर के अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार किए गए है। खिलौने न सिर्फ खेलने के लिए बल्कि बच्चों को उनके पुस्तक के पाठ को समझने में सहायता करते हैं। खास बात ये भी है कि सभी खिलौने शिक्षिका व बच्चों ने मिलकर अलग अलग समय पर शाला में ही खिलौना निर्माण कार्यशाला लगाकर तैयार किया है। संग्रहालय में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक व स्थानीय खेलो व खिलौनों को संग्रहित व संरक्षित करने की पहल की गई है।
    समुदाय के सहयोग से स्थापित 
    शिक्षिका भारती वर्मा ने बताया कि मन में विचार आया कि क्यों न छत्तीसगढ़ के सभी पारम्परिक व स्थानीय खेल खिलौनों को एक छत के निचे एकत्र कर बच्चों को उनसे अवगत कराया जाय ताकि बच्चें उन्हें जान सके और खेलों के महत्व को समझ सके। शाला की प्रधान पाठक पुष्पलता नायक के प्रेरणा से स्थानीय पर्व छेरछेरा के तर्ज पर मै घर-घर जाकर पुराने खिलौनों को इकठ्ठा करने का काम करने लगी। पुराने बुजुर्गाे से स्थानीय व प्रचलित खेलों की जानकारी भी एकत्र की, जो आज के बच्चे नहीं खेलते है या अब मोबाइल के युग में प्रचलन में नहीं है।
    नई राष्ट्रीय शिक्षा के अनुरूप  नई राष्ट्रीय शिक्षा 2020 में खेल आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है ताकि बच्चे खेल खेल में आनंदमयी तरीके से पाठ की अवधारणाओं को सीख व समझ सके। खिलौने न सिर्फ बच्चों का मनोरंजन करते है बल्कि बच्चों के शारीरिक,मानसिक,सामजिक व सामुदायिक भावना का भी विकास करते है। एनसीईआरटी के निर्देशों अनुरूप शाला में जादुई पिटारा का निर्माण भी किया गया है, जिसे कक्षा 1 व 2 के बच्चों को सिखाने के लिए उपयोग किया जाता है।
    खेल खिलौना संग्रहालय क्यों                                                                      5 से 6 वर्षों के बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र शाला परिसर में है वहां बालवाड़ी विकसित की जा रही है। यहां ’जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी’ थीम के साथ खेल-खेल में बच्चों के सीखने एवं समझने की क्षमता में विकास किया जाएगा। इसी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के मानसिक और शैक्षणिक विकास के लिए एक संग्रहालय स्थापित किया गया है।

  • मुख्यमंत्री  ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ. माथुर के निधन पर किया दुख व्यक्त

    मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ. माथुर के निधन पर किया दुख व्यक्त

    भोपाल , 11 सितम्बर , 2023 /
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 14 सितम्बर 2023 को मध्यप्रदेश की प्रस्तावित यात्रा के लिए 4 केबिनेट मंत्री “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामित किये गये हैं। गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भोपाल विमानतल पर प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी करेंगे।

    नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह बीना हैलीपेड पर प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वागत करेंगे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत प्रस्थान के समय प्रधानमंत्री श्री मोदी को विदाई देंगे।

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बीना में होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव अगवानी और विदाई करेंगे।

  • संस्कृत के ज्ञान से निखरता है व्यक्तित्व – अध्यक्ष योग आयोग ज्ञानेश शर्मा

    संस्कृत के ज्ञान से निखरता है व्यक्तित्व – अध्यक्ष योग आयोग ज्ञानेश शर्मा

    रायपुर, 11 सितम्बर 2023  /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश तथा स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के मार्गदर्शन एवं छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार शर्मा के संयोजन में प्रदेश स्तरीय संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने किया। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण दूधाधारी श्री वैष्णव संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपारा रायपुर में आयोजित किया गया है।छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा के ज्ञान से व्यक्तित्व में निखार आता है। यह हमारी प्राचीनतम भाषा है। योग का प्रादुर्भाव भी संस्कृत से ही हुआ है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। हमारे ऋषि-मुनियों ने योग के माध्यम से चिरायु एवं शतायु जीवन को प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के माध्यम से संस्कृत शिक्षा का विस्तार और सुदृढ़ीकरण हुआ है।कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम डॉ. सुरेश कुमार शर्मा, सदस्य डॉ. तोयनिधि वैष्णव, सचिव श्रीमती अलका दानी ने भी प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित किया। प्रशिक्षण संयोजिका डॉ. गरिमा ताम्रकार ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में संस्कृत साहित्य, व्याकरण, वेद एवं धर्मशास्त्रम्, पुराणेतिहास एवं दर्शन ज्योतिष सहित पौरोहित्यम्, ज्योतिष शास्त्रम्, प्रवचनम्, योग दर्शनम् तथा आयुर्वेद जैसे व्यावसायिक विषयों पर भी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उद्घाटन सत्र का संचालन सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू द्वारा किया गया।

  • प्रधानमंत्री यात्रा के लिए “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामित

    प्रधानमंत्री यात्रा के लिए “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामित

    भोपाल , 11 सितम्बर , 2023 /
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 14 सितम्बर 2023 को मध्यप्रदेश की प्रस्तावित यात्रा के लिए 4 केबिनेट मंत्री “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामित किये गये हैं। गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भोपाल विमानतल पर प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी करेंगे।

    नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह बीना हैलीपेड पर प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वागत करेंगे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत प्रस्थान के समय प्रधानमंत्री श्री मोदी को विदाई देंगे।

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बीना में होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव अगवानी और विदाई करेंगे।

  • वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मनोज माथुर के निधन पर जनसंपर्क मंत्री  ने व्यक्त किया शोक

    वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मनोज माथुर के निधन पर जनसंपर्क मंत्री ने व्यक्त किया शोक

    भोपाल , 11 सितम्बर , 2023 /
    जनसंपर्क मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मासिक पत्रिका “बेयर ट्रुथ” के प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मनोज माथुर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री शुक्ल ने कहा कि भोपाल निवासी डॉ. माथुर ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएँ दीं हैं। अंग्रेजी साप्ताहिक “ब्लिट्ज़” के ब्यूरो प्रमुख और राष्ट्रीय संवाददाता के रूप में पत्रकारिता में उनका योगदान उल्लेखनीय है।

    डॉ. माथुर ने अपने पेशेवर जीवन की शुरूआत एक चिकित्सक के रूप में की। उन्हें इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रिसेंट सोसाइटीज़ (जिनेवा) के उपाध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव और सेंट जॉन्स के कमिश्नर-इन-चीफ के रूप में सम्मानित पदों पर रहने का सम्मान मिला। मंत्री श्री शुक्ल ने डॉ. माथुर की आत्मा की शांति और परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

  • मुख्यमंत्री ने सपरिवार भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की

    भोपाल , 11 सितम्बर , 2023 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकालेश्वर मंदिर में प्रदेश में उत्तम वर्षा के लिए विगत दिनों की गई प्रार्थना और मनोकामना पूर्ण होने पर आज उज्जैन में सपत्निक भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा महाकाल का षाडशोपचार पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। मुख्यमंत्री ने भगवान महाकाल से संपूर्ण प्रदेश की समृद्धि और प्रदेशवासियों की खुशहाली की मंगल कामना की। पूजन में पुत्र श्री कुणाल सिंह चौहान भी शामिल हुए। गर्भगृह में पं.प्रदीप गुरू, पं.दिलीप गुरू आदि ने पूजन-अर्चन सम्पन्न कराया। इसके बाद नन्दी हॉल में पं.घनश्याम पुजारी, पं.प्रदीप गुरू, पं.सत्यनारायण शर्मा सहित लगभग 71 पुजारियों ने पूजन कराया।

    जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुर सिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव, पूर्व सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय, श्री विवेक जोशी, श्री विशाल राजौरिया, श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री संजय अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री दिलीप सिंह शेखावत, श्री जगदीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

    भक्तों ने भेंट किया 51 लाख रु. का चेक

    मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन के बाद नन्दी मण्डपम में मुम्बई से आये भक्तों ने 51 लाख रुपये का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चेक महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति को सौंपा।

  • मुख्यमंत्री  ने लगाया मौलश्री का पौधा

    मुख्यमंत्री ने लगाया मौलश्री का पौधा

    भोपाल , 11 सितम्बर , 2023 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौध-रोपण के क्रम में आज मौलश्री का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज का पौध-रोपण वन शहीद दिवस को समर्पित किया। उन्होंने वन भवन में राज्य वन शहीद स्मारक का लोकार्पण करने के बाद पौधा रोपा। वन मंत्री कुंवर विजय शाह, वन राज्य मंत्री श्री राहुल सिंह लोधी तथा वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि वन और वन्य जीवों के संरक्षण में बलिदान देने वाले वनकर्मियों की स्मृति में 11 सितम्बर को वन शहीद दिवस मनाया जाता है।

  • वन और वन्य-प्राणियों की सुरक्षा में शहीदों के परिवारों को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी

    वन और वन्य-प्राणियों की सुरक्षा में शहीदों के परिवारों को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी

    भोपाल , 11 सितम्बर , 2023 /
    वन और वन्य-प्राणियों की सुरक्षा में शहीद होने वाले वन विभाग के कर्मचारियों के परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए की जाएगी। वन विभाग के अमले को 5 हजार रुपए वर्दी भत्ता और 1000 रुपए का पौष्टिक आहार भत्ता भी दिया जाएगा। वन विभाग के महावत, कटर जैसे अल्प वेतन भोगी और अनियमित कर्मचारियों की मुख्यमंत्री निवास में बैठक बुलाकर उनकी समस्याओं के निराकरण और कल्याण एवं बेहतरी के लिए प्रयास किए जाएंगे। प्रदेश में प्रति वर्ष राष्ट्र वन शहीद दिवस उद्देश्यपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणाएँ आज यहाँ राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर राज्य वन शहीद स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम में की। उन्होंने चंदनपुरा नगर वन का वर्चुअली शुभारंभ भी किया।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वन विभाग को प्रदेश में फारेस्ट कवर को बढाने में उनके योगदान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश जंगलों की रक्षा करने वाला प्रदेश है। मुख्यमंत्री श्री चौहान नवनिर्मित वन भवन में आयोजित वन महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 44 शहीद वन कर्मियों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान का वन मंत्री श्री शाह ने अश्वगंधा का पौधा भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगर वन चंदनपुरा, वन शहीद स्मारिका 2023, मध्यप्रदेश के समस्त नगर वन की स्मारिका और मध्यप्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड की गतिविधियों पर केंद्रित पुस्तिका “अनुभूति” का विमोचन किया। चंदनपुरा नगर वन पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ।

    कार्यक्रम में वन राज्य मंत्री श्री राहुल सिंह लोधी, अपर मुख्य सचिव वन श्री जे.एन. कंसोटिया, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री रमेश कुमार गुप्ता और वन अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।