पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

रायपुर , 08 सितम्बर , 2023 /
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पावर ग्रिड छात्रावास के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गत दिवस पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मे शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सच्चिदानंद शुक्ल एवं कुलसचिव डॉ. शैलेन्द्र पटेल से मुलाकात कर शिक्षक दिवस की बधाई दिये।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने विद्यार्थियो को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को इस दिन की महत्वत्ता के बारे में जानकारी दी और उन्होंने ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल-कूद इत्यादि में भी रुची रखने हेतु प्रेरित किया तथा महापुरुषों को जीवनी से एवं उनके प्रेरणादायी विचारों से प्रेरित होकर उसे अपने जीवन में आत्मसात कर समाज कल्याण हेतु अग्रसित होने संदेश दिया।
इस शुभ दिवस पर पॉवरग्रिड छात्रावास के छात्रों द्वारा पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव को उपहार स्वरूप श्रीफल, पौधा और फोटोफ्रेम सम्मान स्वरूप भेंट किया गया।
जिसमें छात्रावास के वार्डन बी.एल. सोनकर असिस्टेंट वार्डन गोविंद प्रसाद साहू एवं छात्र ठाकुर राम यादव, रितेश साहू, आशीष साहू, विनय, मुकेश, पंकज साहू, प्रितम, मधुराज प्रकाश यदु के साथ साथ छात्रावास के सभी छात्र उपस्थित रहे।