जब चांद पर उतरेगी Mahindra Thar, कैसा होगा नजारा
नई दिल्ली,04 सितम्बर 2023/महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने मजेदार, इनोवेटिव और मोटिवेशनल पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं और उनके पोस्ट तेजी से वायरल हो जाते हैं. इस बार उन्होंने ट्विटर (अब एक्स) पर एक पोस्ट किया है जो वायरल हो गया है. आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए बधाई दी है और साथ अपना एक बड़ा सपना शेयर किया है. आनंद महिंद्रा अपनी कंपनी की नई थार-ई (Thar-E) को चांद पर उतरते हुए देखना चाहते हैं.