G20 समिट में भाग लेने के लिए भारत दौरे पर आएंगी US Secretary Yellen

नई दिल्ली,03 सितम्बर 2023/सितंबर का महीनें शुरू हो चुका है और भारत 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023 Delhi) के लिए तैयार है. इस कार्यक्रम का हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के दिग्गज नेता भारत आएंगे. इस बीच, व्हाइट हाउस ने गुरूवार को एक बयान जारी किया जिसमें यह बताया गया कि अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट एल येलेन (Secretary Yellen) जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी.