कादर खान और अरुणा ईरानी से थप्पड़ खाने के बाद बॉलीवुड छोड़ने को तैयार हो गए थे Shakti Kapoor

नई दिल्ली,03 सितम्बर 2023/बॉलीवुड के ‘बैड ब्वॉय’ रहे शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) आज यानी 3 सितंबर को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. ज्यादातर हिंदी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले शक्ति ने अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों को खूब हंसाया है. उम्र के इस पड़ाव में भी वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 1952 को पंजाबी परिवार में जन्में शक्ति कपूर (Shakti Kapoor Birthday) की लाइफ के वैसे तो कई किस्से हैं, लेकिन उनके बॉलीवुड (Bollywood) छोड़ने के फैसले से जुड़ी कहानी शायद ही आपको पता है. जी हां, एक समय ऐसा भी आया था जब शक्ति कपूर ने हमेशा के लिए इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था, हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और उन्होंने 90s के दर्शको के मन में अपनी कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी.