America के इस राज्य में घोषित हुआ ‘हिंदू विरासत माह’, विरासत और संस्कृति से प्रभावित हुई सरकार

0

नई दिल्ली,03 सितम्बर 2023/अमेरिका के जॉर्जिया ने राज्य में हिंदू-अमेरिकी समुदाय के योगदान को सम्मान देते हुए अक्टूबर को आधिकारिक रूप से “हिंदू विरासत माह” (Hindu Virasat Maah) घोषित किया है. गवर्नर ने इसकी जानकारी दी. गवर्नर ब्रायन कैंप ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ के रूप में मनाने की घोषणा की. इसमें कहा गया कि हिंदू विरासत को उसकी संस्कृति और भारत में निहित विविध आध्यात्मिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुये मनाया जाएगा. गवर्नर ने 23 अगस्त को जारी आधिकारिक बयान में कहा कि हिंदू-अमेरिकी समुदाय ने जॉर्जिया के लोगों के जीवन को समृद्ध बनाकर राज्य की जीवन शक्ति में जबरदस्त योगदान दिया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें