कांग्रेस अपने काले कारनामे याद रखे न रखे जनता को सब याद है साव
रायपुर 2 सितंबर 2023/
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी बुकलेट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश में पारदर्शी, समावेशी और लोकतांत्रिक शासन प्रणाली की लगभग सभी संभावनाओं को पलीता लगाने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा आज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जारी किया गया कथित काला चिट्ठा,वैश्विक टुकड़े- टुकड़े गैंग के भारत विरोधी एजेंडे का थोथा, बकवास पूर्ण और देश को बदनाम करने वाला दस्तावेज है. उदीयमान भारत के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के इस अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का माकूल जवाब देश की समझदार जनता आने वाले चुनाव में देगी.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भारत के सबसे पुराने राजनीतिक दल होने का खम ठोकने वाली कांग्रेस पार्टी सिर्फ मोदी विरोध के नाम पर देश को और कितना नीचा दिखाएगी, यह समझ से परे है. छत्तीसगढ़ में आसन्न विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए कांग्रेस की भूपेश सरकार किस तरह के क्रूर और निम्न हथकंडे अपना रही है, इस बात को एक एक छत्तीसगढ़िया बखूबी देख रहा है और समझ भी रहा है. जिस कांग्रेस पार्टी की सरकार ने पहले दिन से ही पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसिर्स को पुलिसिया दमन का शिकार बनाया, पत्रकारों के घरों पर बुलडोजर चलाये, उसका अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की दुहाई देना निरा हास्यास्पद है. कितने अचरज की बात है कि जिस कांग्रेस का पूरा सरकारी अमला और पूरा पार्टी संगठन पिछले पांच साल से प्रादेशिक और राष्ट्रीय मीडिया में कार्यरत पत्रकारों को लगातार इस बात के लिए डराते धमकाते रहे कि वो सरकार के काले कारनामों को उजागर करने की हिम्मत न करें, वो कोरे जुमले उछाल कर सिर्फ भोली भाली जनता की आँखों में धूल झोंक रही है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने धारा 370 लगाकर जम्मू कश्मीर के अल्पसंख्यक हिंदुओं, बौद्ध और सिखों का न केवल जीवन नारकीय बनाया, बल्कि अति दलित कहलाने वाले शरणार्थी वाल्मीकि समुदाय को सभी संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा, वो कांग्रेस किस मुँह से धारा 370 का बचाव कर रही है. अगर कांग्रेस में ज़रा भी नैतिक साहस है तो वो धारा 370 की बहाली को अपने घोषणापत्र में शामिल कर चुनाव मैदान मे उतरे, कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों की जनता उन्हें इस दुस्साहस का समुचित जवाब देगी.