एनआईटी रायपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया, खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरुस्कृत       


रायपुर, 29 अगस्त 2023:- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के “शौर्य – द स्पोर्ट्स कमेटी” के द्वारा किया गया। स कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव उपस्थित रहे। रजिस्ट्रार, डॉ. पी. वाई. ढेकने ,डीन (पी एंड डी) डॉ. राजेश त्रिपाठी, डीन(छात्र कल्याण), डॉ. नितिन जैन, शौर्य कमेटी के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एच. के. नारंग सहित विभिन्न फेकल्टी और छात्र इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। बसे पहले सभी सम्माननीय अतिथियों का पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद सभी सम्माननीय अतिथियों द्वारा दीप

प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई | टीम शौर्य द्वारा उनके साल भर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों से संबंधित एक प्रेजेंटेशन भी इस दौरान प्रस्तुत किया गया।इसके बाद 27 अगस्त 2023 को आयोजित की गई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें संस्थान के फेकल्टी और विधार्थियों दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। फैकल्टी के लिए आयोजित मैराथन में प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग, डॉ. जी.डी. रामटेक्कर, सहायक प्रोफेसर, सूचना प्रौद्योगिकी, डॉ. पवन कुमार मिश्रा, प्रोफेसर, माइनिंग इंजीनियरिंग डॉ. मनोज प्रधान, को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। टेबल टेनिस में डॉ. एस प्रमाणिक, असिस्टेंट प्रोफेसर, आर्किटेक्चर, डॉ. धर्मपाल, एसोसिएट प्रोफेसर, केमिकल इंजीनियरिंग को सम्मानित किया गया। जबकि शतरंज में डॉ. वी.के. सिंह, बायोटेक्नोलॉजी ने बाजी मारी। विभिन्न श्रेणियों की विजेता टीमों और विद्यार्थियों को भी पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया। अंत में निदेशक महोदय ने सभी को स्वस्थ रहने, खेल को खेल भावना से खेलने एवं अपने कार्यों को कुशलता से करने की एक शपथ सभी उपस्थित सदस्यों को दिलाई। अंत में, रागा-द म्यूजिक क्लब, एनआईटी रायपुर और नृत्यम-द डांस क्लब, एनआईटी रायपुर ने मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पूरी टीम के ईमानदार प्रयासों से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *