अभी तक जिले में डेंगू से एक भी मौत नहीं

0

रायपुर 28 अगस्त 2023/ रायपुर जिले में अभी तक डेंगू बुखार के कारण किसी मरीज की मृत्यु नही हुई है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जिले में डेंगू को लेकर सजग और सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अभी तक बुखार के 265 मरीजों का एलाईजा टेस्ट डेंगू की पुष्टि के लिए कराया जा चुका है जिसमें से केवल 08 मरीज ही डेंगू से संक्रमित मिले है। संक्रमितों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में तेजी से जारी हैं।स्वस्थ्य विभाग के मिली जानकारी के अनुसार जिस भी इलाके में बुखार के अधिक संख्या में मरीजों की सूचना मिल रही है, वहां शिविर लगा कर डेंगू की जांच और उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक किसी भी मरीज का निधन डंेगू से नही हुआ है। डेंगू से मौत के कथित दो मरीजों को बुखार आने पर ईलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। दोनों ही मरीजों का डेंगू की पुष्टि के लिए एलाईजा टेस्ट नहीं हुआ था। एक मरीज नारायणा अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती हुए थे। मरीज के फेफड़ों में संक्रमण और बैैक्टीरियल इंफेक्शन था। हालत गंभीर होने पर अस्पताल द्वारा उचित ईलाज किया जा रहा था। ईलाज के दौरान ही मरीज की मृत्यु हुई। वहीं कुशालपुर निवासी अन्य मरीज को भाठागांव के दीवान अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। भर्ती कराने के चार दिन बाद ही मरीज के परिजन डॉक्टरों की सलाह बिना और डॉक्टरों को बताए बिना ही मरीज को अस्पताल से ले गए। इसके बाद परिजनों ने मृतक के बारे में कोई भी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने से इंकार कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि दोनो ही मृतक मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि नही हुई है।

जिला प्रशासन डेंगू बुखार को लेकर गंभीर एवं सतर्क हैं। मितानिन एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ नगर निगम का स्टाफ भी घर-घर जाकर कूलर, गमलों, टंकियों आदि में इकठ्ठे हुए पानी को निकलवा कर सफाई करा रहे हैं। क्लोरीन की गोलियों का वितरण किया जा रहा है। लोगों को पानी उबालकर पीनें और सोते समय मच्छर दानियों का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डेंगू के ईलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। पंडरी के जिला अस्पताल में अलग से 40 बिस्तर का सुसज्जित डेंगू वार्ड भी बनाया गया है। ईलाज के लिए जरूरी दवाईयों आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पंडरी के जिला अस्पताल में डेगू के ईलाज के लिए सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध है।कूलर, गमलों, टंकियों में पानी जमा न होने दें, मच्छर दानियों का उपयोग करें: कलेक्टर की अपील- कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने नागरिकों से अपील की है कि अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। कूलर को पानी खाली कर हफ्ते में एक बार अवश्य साफ करें। पानी से भरें टंकियों, बर्तनों आदि को ढक कर रखें। डेंगू के लक्षण पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह लें और उपचार कराइए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें