मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग में मेकअप पर वर्कशाप


रायपुर 28 अगस्त 2023 ।  मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा मेकअप पर कौशल विकास कार्यशाला के माध्यम से विश्व फैशन सप्ताह मनाया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को सौंदर्य के क्षेत्र में कैरियर निर्माण की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही मेकअप के गुर सिखाए गये।
मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती परविंदर कौर ने बताया कि इम्पैक्ट सेंटर में आयोजित इस कार्यशाला की मुख्य अतिथि मीनाक्षी सेलून और अकादमी की निदेशक प्रसिद्ध सौंदर्य विशेषज्ञ श्रीमती मीनाक्षी टुटेजा थीं। उन्होंने सौंदर्य प्रसाधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने और इसे एक व्यवसाय के दृष्टिकोण से देखने पर गंभीरता से विचार करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को परफेक्ट कंटूरिंग और हाइलाइटिंग, आई मेकअप और हेयर से संबंधित बारीकियों से भी अवगत कराया। विद्यार्थियों को त्वचा के प्रकारों का विश्लेषण करने, त्वचा के अनुसार मेकअप करने, ब्लश, आईलाइनर, बेसिक और विंग्ड, लिपस्टिक लगाने की तकनीकी भी सिखाई गई। यह कार्यशाला सभी स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। कार्यशाला के दौरान श्रीमती टुटेजा ने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया।
इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. (डॉ.) केपी यादव, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसिचव श्री गोकुलानंद पांडा, सीईओ श्रीमती प्रियंका पगारिया, मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के सभी प्राध्यापकगण एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यशाला के समापन अवसर पर कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *