नई दिल्ली,27 अगस्त 2023/भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा कि विज्ञान और विश्वास दो अलग-अलग चीजें हैं और दोनों को मिलाने की कोई जरूरत नहीं है. वह रविवार को श्री पौर्णमिकवु मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर चंद्र मिशन चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो प्रमुख तिरुवनंतपुरम पहुंचे. एस.सोमनाथ ने कहा कि चंद्रमा पर उतरने वाले स्थान का नाम ‘शिवशक्ति’ रखने को लेकर कोई विवाद नहीं है और कहा कि देश को उस स्थान का नाम रखने का अधिकार है. प्रतिष्ठित वैज्ञानिक ने कहा कि कई अन्य देशों ने चंद्रमा पर अपना नाम रखा है और यह हमेशा संबंधित राष्ट्र का विशेषाधिकार रहा है.
Leave a Reply