Chandrayaan-3 जहां उतरा उसे PM Modi ने दिया Shivshakti नाम, हर साल 23 अगस्त को National Space Day मनाया जाएगा
नई दिल्ली,26 अगस्त 2023/ बेंगलुरु में इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारत के चंद्रयान-3 की सफलता पर कई बड़ी घोषणाएं की हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उस दिन को अब राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) के रूप में मनाया जाएगा. चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2 moon lander) ने अपने पदचिन्ह छोड़े हैं, वह प्वाइंट अब ‘तिरंगा प्वाइंट’ (Tirnga Point) कहलाएगा. ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती. जिस स्थान पर चंद्रयान -3 (Chandrayaan-3) का चंद्रमा लैंडर उतरा, उस बिंदु को ‘शिवशक्ति’ (Shivshakti) के नाम से जाना जाएगा.