तीन साल तक पाकिस्तान की जेल में कैद रहे थे एके हंगल
नई दिल्ली,26 अगस्त 2023/गुजरे ज़माने के बेहतरीन एक्टर ए.के.हंगल (A.K Hangal) की आज डेथ एनिवर्सरी है. वो ऐसे कलाकार थे जिन्होंने 50 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बावजूद इन्होंने 225 फिल्मों में काम किया. इनकी रियल लाइफ भी उतार-चढ़ाव से भरी थी. अभिनेता का जन्म 1 फरवरी 1914 को सियालकोट पंजाब (पाकिस्तान)में हुआ था और उन्होंने पूरा बचपन पेशावर( पाकिस्तान) में बिताया. वह एक कश्मीरी पंडित परिवार से संबंध रखते थे. अभिनेता एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे, उन्होंने 1936 से 1965 तक स्टेज अभिनय भी किया था. इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों की ओर रुख किया, लेकिन वह अभिनय में अपने करियर की शुरुआत से पहले एक टेलर का काम किया करते थे.