31 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल के 17 लाख बच्चों को मिलेगा इस योजना का लाभ
नई दिल्ली,26 अगस्त 2023/ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अलग-अलग राज्यों में कई योजनाएं लागू हैं. स्कूलों में उन्हें मिड डे मिल योजना के तहत दोपहर का भोजन दिया जाता है, लेकिन तमिलनाडु में अब सरकारी स्कूल के बच्चों को मुफ्त नाश्ता दिया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को तिरुक्कुवलई में प्राथमिक स्कूलों के छात्रों के लिए राज्य की ‘नाश्ता योजना’ (Nashta Yojana) का विस्तार किया. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का नाम लिए बिना, उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति और नीट को लेकर ‘विश्वासघात’ के लिए इसकी आलोचना की. विस्तार से सभी 31,008 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 17 लाख छात्र लाभान्वित होंगे. पिछले साल जब स्टालिन ने इस पहल का उद्घाटन किया था, तब 1,545 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 तक के 1.14 लाख छात्रों को इस योजना के दायरे में रखा गया था.