मुख्यमंत्री 21 अगस्त को 5 हजार 580 नवनियुक्त शिक्षकों को देंगे नियुक्ति बधाई पत्र
मुख्यमंत्री 21 अगस्त को 5 हजार 580 नवनियुक्त शिक्षकों को देंगे नियुक्ति बधाई पत्र
भोपाल , 20 अगस्त 2023 /
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 21 अगस्त को नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति बधाई पत्र देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसरण एवं प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में नवनियुक्त शिक्षकों को उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित कर अध्यापन में उत्कृष्टता एवं शिक्षा में नवीन आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित भी करेंगे।
नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम भोपाल के भेल (बरखेड़ा) स्थित सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे होगा। इसमें सत्र 2023-24 में नवनियुक्त 5 हजार 580 शिक्षकों को नियुक्ति बधाई पत्र दिये जायेंगे। कार्यक्रम में मंत्री जनजातीय कार्य विभाग सुश्री मीना सिंह एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के नवनियुक्त शिक्षक सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण भी किया जायेगा।