तुरतुरिया रामवन गमन पथ बैरियर के पास मारपीट करने वाले आरोपियों को कसडोल पुलिस को पकड़ने में मिला कामयाबी

रायपुर 19 अगस्त 2023। बलौदाबाजार जिले के कसडोल पुलिस ने तुरतुरिया के पास मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पीड़ित विकास बूढ़े ने शिकायत किया। पिड़ित ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 अगस्त को तुरतुरिया बैरियर के पास ड्यूटी में तैनात था। इस दौरान पिकनिक मनाने आए पिकअप वाहन में लोगों के द्वारा जितेंद्र कावड़े से बैरियर के नाम से वाद-विवाद करने लगे। वन आरक्षक विकास बूढ़े पिकअप सवार लोगों को समझाने पर तुम कौन होते हो मना करने वाले गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न कर प्रार्थी विकास बंदे से हाथ मुक्का एवं बोतल से मारपीट किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने पर भादवि की धारा 147,148, 149, 294, 506, 323, 353, 332 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान 09 संदेहियों को हिरासत में लेकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कसडोल के समक्ष प्रार्थी एवं गवाहों के द्वारा पहचान कार्यवाही के बाद आरोपी विजय टंडन, हरिश्चंद्र बांधे, समारू बांधे, सरदार महबूब, संतोष खैरवार सभी सकिनान झोंका एवं बलौदाबाजार को 17 अगस्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
आरोपियों के नाम
01. विजय टंडन पिता दीपक टंडन उम्र 23 वर्ष निवासी दशरमा रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
02. हरिश्चंद्र बांधे पिता टिलू राम उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम झोंका थाना सिटी कोतवाली
03. समारू बांधे पिता टिलू राम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम झोंका थाना सिटी कोतवाली
04. सरदार महबूब पिता शेख अब्दुल हक उर्फ बाबा उम्र 45 वर्ष निवासी जवाहरलाल नेहरू वार्ड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
05. संतोष खैरवार पिता शिवकुमार खैरवार उम्र 33 वर्ष निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली