नई दिल्ली,18 अगस्त 2023/पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं. कट्टरपंथी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहे हैं. चर्च पर हमले कर रहे हैं. दरअसल, बुधवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैजलाबाद शहर में कथित तौर पर कुरान का अपमान करने के नाम पर गुस्साई भीड़ ने चर्च में तोड़फोड़ की. आगजनी की घटनाएं सामने आईं हैं. क्या धर्म के नाम पर हिंसा फैलाना, अल्पसंख्यकों के घर जला देना, उनके पूजा स्थलों पर हमले करना और लोगों की जान ले लेना जायज है ? किसी देश, किसी धर्म में इसकी इजाजत नहीं है . लेकिन जब बात, पाकिस्तान की आती है तो बात अलग हो जाती है . शायद पाकिस्तान में धार्मिक नारे लगाते हुए दूसरे धर्म के लोगों को मार डालना, उनके पूजास्थल जलाना,सब जायज है. ये बात पूरे यकीन के साथ इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि पाकिस्तान ने कई बार खुद इसको साबित किया है . और अब यह बात, एक बार फिर साबित हो गई है .
Leave a Reply