पावर कंपनी में चेयरमेन  अंकित आनंद ने किया ध्वजारोहण

0

रायपुर 16 अगस्त 2023 छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कम्पनी मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पावर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद (आई.ए.एस.) ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अपनी स्थापना के 23वें वर्ष में तेज गति से तरक्की की दिशा में अग्रसर है। ऐसे में राज्य शासन की उत्कृष्ट ऊर्जा नीतियों से न केवल लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ रही है। इस बात की पुष्टि प्रदेश में बिजली की बढ़ती हुई मांग से होती है। इस वर्ष अप्रैल में बिजली की अधिकतम मांग 5878 मेगावाट के रिकार्ड स्तर तक पहुंची। जनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने व बिजली की इस मांग को बिना किसी व्यवधान के पूरा किया। उन्होंने कंपनीज के कर्मियों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी।

समारोह में ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्ज्वला बघेल, डिस्टीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री मनोज खरे एवं जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एस.के.कटियार, निदेशक श्री के.एस. रामाकृष्णा, कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन श्री अशोक कुमार वर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विंग कमाण्डर श्री ए. के. श्रीनिवास राव सहित कार्यपालक निदेशक एवं मुख्य अभियंतागण उपस्थित थे।

समारोह में सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी आर. के.साहू, सुरक्षा निरीक्षक प्रभुशरण सिंह एवं बैन्ड दल के ताराचंद बेन के नेतृत्व में परेड की प्रस्तुति दी गई। समारोह का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविंद पटेल ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *