रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानियों पर बन चुकी हैं ये फिल्में, फैमिली के साथ करें एंजॉय


नई दिल्ली, 08 अगस्त, 2023 /

रवीन्द्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) एक ऐसे महाकवि थे जिनकी लेखनी 3 देखों से राष्ट्रगान की प्रेरणा बनीं, जिसे भारत समेत दुनिया बड़े ही सम्मान के साथ याद करती हैं. आज यानी 7 अगस्त को रवीन्द्रनाथ टैगोर की 82वीं पुण्यतिथी है, जिस पर देश ने एक बार फिर नम आंखों से महाकवि को याद किया. रवीन्द्रनाथ टैगोर की रचनाओं पर सिर्फ राष्ट्रगान ही नहीं बल्कि उनके महाकाव्यों पर बॉलीवुड की कई फिल्में भी बनाई गई हैं, जिनमें उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत किया गया. आज हम आपको ऐसे ही कई फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रवीन्द्रनाथ टैगोर की रचनाओं से प्रेरित हैं |

पाथेर पांचाली (Pather Panchali)
रवीन्द्रनाथ टैगोर की लघु कथा ‘अपराजितो’ पर आधारित, ‘पाथेर पांचाली’ सत्यजीत रे की पॉपुलर फिल्म है. इसकी कहानी ग्रामीण बंगाल में अपू नाम के एक युवा लड़के और उसके परिवार के जीवन की खूबसूरती पर आधारित है. फिल्म में अपू की मासूमियत, संघर्ष और आशा के सब्जेक्ट को दिखाया गया है

चारुलता (Charulata)
सत्यजीत रे की एक और मास्टरपीस फिल्म ‘चारुलता’ भी रवीन्द्रनाथ टैगोर की नॉवेल नस्तानिरह’ (टूटा हुआ घोंसला) पर आधारित है. फिल्म सिंगल लड़की चारुलता पर आधारित है, जो हर चीज जानने के लिए उतावली रहती है. उसकी अधूरी इच्छाओं और अपने पति के चचेरे भाई के साथ उसके रिश्ते के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है |


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *