PM Modi 2024 में दक्षिण भारत की इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
नई दिल्ली,31 जुलाई 2023/ भाजपा की ग्राउंड रिपोर्ट रामनाथपुरम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के पक्ष में नहीं होने के कारण पार्टी उन्हें कन्याकुमारी या कोयंबटूर से मैदान में उतारने की संभावनाएं तलाश रही है. इन सीटों से क्रमश: बीजेपी नेता पोन राधाकृष्णन और सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की थी. चूंकि कोयंबटूर और कन्याकुमारी जमीनी स्तर पर भाजपा का गढ़ हैं, इसलिए संभावना है कि दोनों सीटों में से किसी एक के लिए मोदी के नाम पर विचार किया जा सकता है.