मोबाइल की बढ़ती लोकप्रियता ने FreeCharge को किया ‘रीचार्ज’ और आगे बढ़ती गई कंपनी

नई दिल्ली,29 जुलाई 2023/ तेज गति वाले डिजिटल युग में, ऑनलाइन मोबाइल रीचार्ज प्लेटफॉर्म ने प्रीपेड मोबाइल सेवाओं में क्रांति ला दी. इन प्वॉनियर्स में फ्रीचार्ज भी शामिल है, जो एक पॉपुलर इंडियन स्टार्टअप है, जिसने लाखों यूजर्स के लिए सुविधाजनक, यूजर-अनुकूल और सेक्योर्ड प्लेटफॉर्म रीचार्ज का लैंडस्केप को ही बदल डाला.