जुलाई 2023 अब तक का सबसे गर्म महीना, अगले साल के लिए वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट


नई दिल्ली,28 जुलाई 2023/ जुलाई 2023 अब तक का सबसे गर्म महीना रहने वाला है. वैज्ञानिकों के एक नए विश्लेषण से यह बात सामने आई है. विश्लेषण के अनुसार, इस साल का जुलाई महीना सबसे गर्म होने वाला है, जिसका औसत तापमान जुलाई 2019 की तुलना में काफी अधिक है. यूरोपीय संघ द्वारा वित्तपोषित कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (सी3एस) और विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने गौर किया कि तापमान में बढ़ोतरी उत्तरी अमेरिका, एशिया और यूरोप के बड़े हिस्सों में भीषण गर्मी के कारण हुई है. इससे कनाडा और यूनान समेत कई देशों में दावानल के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य, पर्यावरण और अर्थव्यवस्थाओं पर भी खासा प्रभाव पड़ा है. आंकड़ों के अनुसार पिछला सबसे गर्म महीना जुलाई 2019 था. वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर ऐसा ही रहा तो 2024 में स्थिति और भी भयावह हो सकती है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *