No Confidence Motion क्या होता है? विपक्ष के पास नंबर नहीं हैं, फिर भी अविश्वास प्रस्ताव क्यों?

0

नई दिल्ली,26 जुलाई 2023/ कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव यानी No Confidence Motion लाया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) ने विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने की मंजूरी भी दे दी है. अब इस अविश्वास प्रस्ताव पर अगले सप्ताह चर्चा होने की उम्मीद है. मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. विपक्षी पार्टियों को यह भी पता है कि उनका यह प्रस्ताव पास नहीं हो पाएगा, क्योंकि उनके पास लोकसभा में 150 से भी कम सदस्य हैं. जबकि सत्तारूढ़ NDA गठबंधन के पास 330 से अधिक सदस्य हैं. ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि आखिर हार तय होने के बावजूद विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाना ही क्यों चाहता है. इसके साथ ही जानेंगे अविश्वास प्रस्ताव क्या होता है? इसका महत्व क्या है और तरीका क्या है?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें