रायपुर, 25 जुलाई 2022। आगामी 24 जुलाई को प्रदेशभर के शासकीय शिक्षक एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर अपनी माँगों को लेकर नया रायपुर के माना तूता स्थित धरना स्थल में जुटेंगे। छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ द्वारा चार सूत्रीय मांगों
पदोन्नति में आरक्षण , सहायक शिक्षक एल बी के साथ दगाबाजी, पेंसन हेतु 5 वर्ष शासकीय सेवा की पात्रता सहित स्थानांतरित शिक्षक , शासकीयकरण के बाद भी वरिष्ठता की गणना में पंचायत के नियम लागू की जगह सामान्य प्रशासन विभाग के नियम को लागू किया जाए।
महासंघ के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि शिक्षक पं संवर्ग का एक जुलाई से शिक्षा विभाग में संविलियन कर शासकीयकरण किया गया और शिक्षा विभाग द्वारा सभी शिक्षक एल बी संवर्ग को संविलियन आदेश देने चरण बध्द तरीके से 127 ब्लॉक 27 जिला में वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दावा आपत्ति माँगने की कार्यवाही की गई
वरिष्ठता की गणना में पंचायत विभाग के नियम लागू किया है जिसके कारण स्थानांतरित शिक्षक LB को नए ब्लॉक या जिला में कार्यभार ग्रहण तिथि से वरिष्ठता की गणना किया गया है
जबकि निम्न से उच्च पद की गणना में निम्न पद एक जिला और उच्च पद दूसरे जिला में पदस्थ किये जाने के बावजूद वरिष्ठता मिली हुई है
प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने स्प्ष्ट किया कि 1जुलाई के बाद अब सभी शिक्षक पं अब शिक्षक LB होकर स्कूल शिक्षा विभाग के नियमित और शासकीय कर्मचारी /अधिकारी हो गए है और स्थानांतरण तथा वरिष्ठता के मामले में *छ ग शासन सामान्य प्रशासन विभाग के नियम लागू होंगे विभाग के छ ग सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते ) नियम 1961 के नियम 12 (वरिष्ठता )के कंडिका 2 के( ख़) “जहाँ कोई ब्यक्ति सीधी भर्ती या पदोन्नत्ति द्वारा उपयुक्त उम्मीदवारों कोअनुपलब्धता होने पर ऐसे स्थानांतरण के लिए उपबंधित भर्ती नियमो में उपबंधों के अनुसार नियुक्त किया गया हो ,वह इस स्थानांतरीत ब्यक्ति यथस्थिति, सीधी भर्ती वाले ब्यक्ति या पदोन्नत्त ब्यक्ति के साथ समूहित किया जाएगा तथा उसे यथास्थिति ,एक ही अवसर पर चयनित सभी सीधी भर्ती वाले ब्यक्तियो या पदोन्नत्त ब्यक्तियो से नीचे की श्रेणी में रखा जावेगा ” ।*
याने 10 जून 1998 में नियुक्त ब्यक्ति 2008 में स्थानांतरित होकर नए जिला में जाता है तो उसकी वरिष्ठता 2008 के नीचे नही रख 10 जून 1998 के नीचे गणना किया जाएगा स्पस्ट है
इस नियम के बावजूद पंचायत विभाग का नियम लागू कर वरिष्ठता समाप्त करना उचित नही शीघ्र ही गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफ़ेयर एसोसिएशन छ ग स्कूल शिक्षा सचिव व संचालक से मिलकर विरोध दर्ज कराई अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुईं
अतः स्थानांतरित शिक्षक से अपील 24 जुलाई को तूता नवा रायपुर में आयोजित मौन सत्याग्रह में शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद करें
Leave a Reply