मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा


नई दिल्ली,24 जुलाई 2023/ मणिपुर मामले को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को संसद के मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा और राज्यसभा 12 बजे स्थगित होने के बाद एक बार फिर दोपहर दो बजे के लिए स्थगित कर दी गई. जब बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई तो सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रश्नकाल शुरू करवाया. किंतु इसी बीच विपक्ष के सदस्य मणिपुर मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी करने लगे. हंगामे के बीच सदन के नेता पीयूष गोयल ने आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *