ईशान किशन ने फिफ्टी जड़कर ऋषभ पंत को कहा थैंक्यू, बोले- मेरी हेल्प की

नई दिल्ली,24 जुलाई 2023/ भारतीय टेस्ट टीम में अपने पांव जमाने की कड़ी में जुटे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने दूसरे ही टेस्ट में हाफ सेंचुरी जड़ दी है. उन्होंने वेस्टइंडीज ते खिलाफ त्रिनाद टेस्ट में सिर्फ 34 बॉल में नाबाद 52 रन ठोके. इस पहली हाफ सेंचुरी के बाद किशन ने अपने साथी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को थैंक्यू कहा. किशन ने बताया कि इस सीरीज की शुरुआत से पहले दोनों खिलाड़ी एनसीए में एक-दूसरे से मिले थे और पंत ने यहां उनसे बैटिंग के कई पहलुओं पर चर्चा की.