स्टॉक मार्केट शिखर पर होने पर कैसे बनाएं पैसा, यहां जानें- क्या हैं तरीके?
नई दिल्ली,24 जुलाई 2023/ अगर शेयर मार्केट (Share market) शिखर पर हो या ऐतिहासिक लेवल पर पहुंच गया हो तो पहले से किए गए इन्वेस्टमेंट पर लाभ बनता हुआ दिखाई देता है. लेकिन इतनी अधिक ऊंचाई पर लोग इन्वेस्ट करने से घबराते हैं. ऐसे समय में लोगों को यह लगता है कि मार्केट अपने शिखर से नीचे की और आने लगेगा तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस तरह की अस्थिरता इन्वेस्टमेंटकों के लिए चिंता पैदा कर सकती है. लेकिन, यह उन लोगों के लिए पैसा बनाने के यूनिक अपॉर्चुनिटी भी देता है, जो अच्छी तरह से तैयार और इन्फॉर्म्ड होते हैं.