आईपीएस जीपी सिंह आखिरकार बर्खास्त कर दिए गए.
रायपुर 22 जुलाई 2023/
बेगुनाह आदिवासियों को माओवादी साबित करने और बेकसूर लोगों की चमड़ी उधेड़ने वाले आईपीएस जीपी सिंह आखिरकार बर्खास्त कर दिए गए. जीपी सिंह की यह बर्खास्तगी केंद्र सरकार ने की है. मुकेश गुप्ता की तरह जीपी सिंह ने भी दिल्ली में जा बसे कुछ लोगों से खूब पौव्वा ( जुगाड़ ) लगाया था, लेकिन तमाम तरह की छानबीन के बाद केंद्र सरकार ने यह मान लिया है कि जीपी सिंह ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थीं.
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने 21 जुलाई 2021 को जब उनके ठौर-ठिकानों पर छापा मारा था तब पांच करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला था. जीपी सिंह के पास कुछ डायरी भी पकड़ाई थीं जिसमें उल्लेखित था कि वे राज्य के खिलाफ दंगा भड़काने की साज़िश रच रहे हैं.
गरीब, बेबस और निरपराध लोगों की खाल खींचने वाले जीपी सिंह के कंधे से सितारे उतर गए हैं. वैसे मानना पड़ेगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को. मुख्यमंत्री ने हर उस आततायी को ठिकाने लगाया है जिससे जनता त्रस्त थीं.