डिजिटल युग में भी फिजिकल गोल्ड खरीदना है फायदे का सौदा, जानें- क्यों?
नई दिल्ली,22 जुलाई 2023/ डिजिटल करेंसी (Digital Currency), वर्चुअल मार्केट्स (Virtual Markets) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के इस युग में, ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट का आकर्षण कम हो सकता है. हालांकि, टेक्नोलॉजी के तेजी से विकास के बावजूद, गोल्ड ने एक सेक्योर्ड और रिलायबल असेट के तौर पर अपनी यथास्थिति को बरकरार रखा है. डिजिटल इन्नोवेशन के इस युग में, गोल्ड ज्वैलरी (Gold Jewelry) खरीदना अभी भी एक आकर्षक और अच्छी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी मानी जाती है.