निर्वस्त्र प्रदर्शनकारी युवाओं को निशर्त रिहा करे प्रदेश सरकार – कमल कुर्रे

0

रायपुर, 20 जुलाई 2023। सतनामी समाज छतीसगढ़( isso) यूवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया की 18 जुलाई को राजधानी रायपुर के विधानसभा क्षेत्र में शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे 29 युवाओं पर पुलिस ने गैरजमानती धारा लगाकर जेल में बंद कर दिया गया है जिसे निसर्त रिहा करने के लिए राज्यपाल,मुख्यमंत्री, व अजा आयोग अध्यक्ष के नाम आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है । ज्ञात हो कि राज्य बनने के बाद से वर्ष 2020 तक फर्जी जाती प्रमाण पत्र के सहारे शासकीय नौकरी पर अवैध रूप से कब्जा करने वालो के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार द्वारा तत्काल आदेश जारी किया गया था जिसमे ,267 लोगो की नौकरी लगातार जारी रखा फर्जी जाती प्रमाण पत्र के सहारे जिसके खिलाफ पिछले माह से युवा साथी धरना प्रदर्शन किया गया था की उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए कर के लेकिन सरकार ने एक भी नहीं सुनी और न ही प्रशासन ने सुध ली ,जिसे देखते हुए यूवाओ ने मजबूर होकर विधानसभा सत्र के समय निर्वस्त्र होकर आंदोलन करने की बात कही थी और शासन को जानकारी सभी माध्यम से दिया गया था लेकिन इसे भी नजरंदाज किया गया लेकिन यूवाओ द्वारा अपने मांगो को लेकर 18 जुलाई को प्रदर्शन किया जिसे पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया,साथ गैर जमानती धारा लगाकर यूवाओ को सेंट्रल जेल भेज दिया गया जिसे देखते हुए st,sc के साथियों के द्वारा किया गया यह आंदोलन किसी के कहने पर नहि लेकिन ,सबके भलाई और हमारे आरक्षण पर डाका डालकर कर नौकरी वालो के खिलाफ कर रहे थे सबके अधिकार के खातिर,, आखिर ये नौबत सरकार ने खुद उत्पन्न किया है,लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न कर के उल्टा हक आधिकार के लिए लड़ रहे लोगो के लिए खिलाफ कार्रवाई किया गया जो की सही नही है, और तो और उनके पुराने हिस्ट्री निकाल कर एक जोड़कर उनको आरोपी साबित किया जा रहा है, यहां साबित होता है कि सरकार जातिवाद भावना रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार भेदभाव कर रही है,हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि युवाओं को जल्द रिहा किया जाए और फर्जी जाति के आधार पर नौकरी करने वाले के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कार्यकारी अजय जांगड़े, मोनी काठले, उपाध्यक्ष रमेश जांगड़े सचिव सिद्धार्थ निराला , यामन सोनवानी,जोहान पाटले,संभू , सतनामी, मिडिया प्रभारी कुलेश्वर कुर्रे एवं अन्य युवा साथी उपस्थित थे, उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी, लक्षमण प्रवीण, आशीष, कुलेश्वर , राहुल के द्वारा दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें