मणिपुर वायरल वीडियो का सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया, कहा- ‘जो हुआ वह अस्वीकार्य है, सरकार एक्शन नहीं लेगी तो हम कार्रवाई करेंगे’
नई दिल्ली,20 जुलाई 2023। मणिपुर में दो महिलाओं को नग्नकर घुमाने के वायरल वीडियो के मामले का सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मणिपुर की घटना का स्वत: संज्ञान लिया, डीजीपी से त्वरित कार्रवाई करने को कहा है. देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से कार्रवाई करने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि जो वीडियो सामने आया है वो वास्तव में परेशान करने वाला है. CJI का कहना है कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है, सांप्रदायिक झगड़े के क्षेत्र में महिलाओं को एक हथियार के रूप में उपयोग करना.उन्होंने आगे कहा कि जो वीडियो सामने आए हैं उससे हम बेहद परेशान हैं. अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अब समय आ गया है