पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड हेतु विशेष शिविरों का किया जा रहा आयोजन
रायपुर 19 जुलाई 2023/
जांजगीर-चाम्पा जिले के दुग्ध उत्पादक किसानों को दुधारू पशु पालन, बकरी एवं मुर्गी पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से विभिन्न बैंक से ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पशुधन विकास विभाग एवं जिला अग्रणी बैंक के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत स्तर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने बताया की शिविर का आयोजन विकासखण्ड- बलौदा के ग्राम कोसमंदा में 21 जुलाई को, 28 जुलाई को पामगढ विकासखंड के ग्राम तनौद में, 4 अगस्त को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम तालदेवरी में, 11 अगस्त को अकलतरा विकासखंड के ग्राम अकलतरी में, 18 अगस्त को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम हथीटिकरा में, 25 अगस्त को बलौदा विकासखंड के ग्राम पिसौद में, 1 सितम्बर को पामगढ विकासखंड के ग्राम बिलारी में, 8 सितंबर को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम झरना में, 15 सितंबर को अकलतरा विकासखंड के ग्राम पिपरसत्ती में, 22 सितंबर को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम गौद में और 29 सितम्बर को पामगढ़ विकासखंड के ग्राम कोसला के पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।