पाकिस्तान में भंग होगी नेशनल एसेंबली, तीन महीने में चुनाव संभव

0

नई दिल्ली,19 जुलाई 2023। पाकिस्तान में अगले तीन महीने के भीतर आम चुनाव हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पीपीपी और मुस्लिम लीग-एन ने नेशनल असेंबली को भंग करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) 8 अगस्त को नेशनल असेंबली (National Assembly) भंग करने के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश भेजेंगे. पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग होने के तीन महीने के भीतर ही आम चुनाव आयोजित किये जाएंगे. इसका मतलब चुनाव नवंबर महीने में हो सकते हैं. मालूम हो कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 12 अगस्त को खत्म हो रहा है, लेकिन सरकार में चल रहे गठबंधन ने चार दिन पहले ही असेंबली भंग करने का फैसला किया है.

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, PPP नेता कमर जमां कैरा ने कहा कि प्रधानमंत्री गठबंधन सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद विपक्ष के नेता के साथ चर्चा करेंगेय प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को घोषणा की थी कि उनकी सरकार अगले महीने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले एक कार्यवाहक सरकार को सत्ता सौंप देगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *