पाकिस्तान-अफगानिस्तान में आ गई कड़वाहट, दोहा समझौते पर कही ये बात
नई दिल्ली,19 जुलाई 2023। पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संबंधों में कड़लवाहट बढ़ गई है. इस्लामाबाद के सीमा पार आतंकवाद के आरोपों और युद्धग्रस्त देश में टीटीपी आतंकवादियों की मौजूदगी का काबुल में तालिबान शासन ने आक्रामक तरीके से जवाब दिया है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज कर दिया है कि टीटीपी अफगानिस्तान के अंदर मौजूद है. जबकि टॉप पाकिस्तानी सैन्य कमांडरों ने तालिबान के इस दावे को खारिज कर दिया है.
तालिबान का कहना है कि टीटीपी के पास ना केवल सीमा पार पनाहगाह हैं बल्कि लेटेस्ट हथियारों तक भी उसकी पहुंच है. पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं, लक्षित हमलों, आत्मघाती विस्फोटों और हत्याओं में वृद्धि ने सैन्य प्रतिष्ठान और सरकार की चिंता बढ़ा दी है. टीटीपी आतंकवादी सिलसिलेवार हमलों को अंजाम दे रहे हैं जबकि अन्य आतंकी गुटों ने भी समूह से हाथ मिला लिया है.