टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचेंगे स्टुअर्ट ब्रॉड
नई दिल्ली,18 जुलाई 2023। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में खेला जाएगा. मेजबान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) इस मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं. इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को रोमांचक कर दिया है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में दो विकेट लेते ही ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में एक और नई बुलंदी को छू लेंगे.
ब्रॉड चौथे मुकाबले में 2 विकेट और लेते ही इंग्लैंड के लिए 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ जेम्स एंडरसन ने ही किया है, जिनके खाते में अभी 688 विकेट है. ब्रॉड ने मौजूदा एशेज सीरीज में अब तक शानदार गेंदबाजी की है. वह मौजूदा सीरीज में सर्वाधिक्व विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 3 मैचों में 24.94 की औसत के साथ 16 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 65 रन देकर 4 विकेट है.