PM मोदी ने पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का किया उद्घाटन

0

नई दिल्ली,18 जुलाई 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (18 जुलाई) को पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होनें विपक्ष सरकार पर तीखे बोल से निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि, लाल किले से बहुत पहले अंडमान में तिरंगा फहराया गया था लेकिन, गुलामी की निशानियां अब तक मौजूद थीं. हमने द्वीपों का नाम बदलकर गुलामी की उन निशानियों को मिटाया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि, हमारी सरकार ने नौ वर्षों में अंडमान के विकास के लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किए, जो पिछली सरकार द्वारा खर्च की गई राशि से दोगुनी रकम है. पीएम मोदी ने कहा कि, हम अंडमान में पनडुब्बी ऑप्टिकल केबल फाइबर लेकर आए और हमने ही पोर्ट ब्लेयर में मेडिकल कॉलेज बनवाया. उन्होनें कहा, 2014 के बाद से अंडमान आने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुना हो गई और आने वाले वर्षों में यह और ज्यादा बढ़ेगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें